//Ayushmann Khurrana – Indian actor, Singer And Television Host / आयुष्मान खुराना
Ayushmann Khurrana biography in hindi

Ayushmann Khurrana – Indian actor, Singer And Television Host / आयुष्मान खुराना

Ayushmann Khurrana biography in hindi – आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में, उन एक्टर में से हैं जिन्होंने अपनी मेहनत व टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। जिनकी फ़िल्में ना केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं बल्कि उनके विषय (Subject) भी दर्शकों के दिल को छू लेते हैं। आयुष खुराना अपने टैलेंट के दम पर एक्टर, सिंगर, एंकर, राइटर, वीडियो जॉकी और रेडियो डीजे की तरह कई अलग-अलग काबिलियत रखने वाले व्यक्ति हैं, जो मल्टीटैलेंट होने की वजह से, लोगों के दिलों पर राज कर रहे है। उनकी फिल्में कहीं ना कहीं लोगों को जागरूक करने का भी काम करती है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। आयुष्मान खुराना आज जो कुछ भी हैं वह अपने दम पर हैं और लोग उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार करते हैं। आयुष्मान खुराना को फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले आयुष्मान खुराना का सपना, उनके संघर्ष की कहानी किसी से छिपी नहीं है। आम परिवार में पैदा हुए आयुष्मान खुराना आज करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं।।

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ है। उनके पिता का नाम “पी खुराना” है जो एक जाने-माने ज्योतिषी रहे हैं। उनकी मां का नाम “पूनम” है वह एक स्कूल टीचर रही हैं। आयुष्मान खुराना का एक छोटा भाई “अपारशक्ति खुराना” एक बेहतरीन एक्टर हैं जिन्होंने “शक्ति” जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। आयुष्मान खुराना के जन्म से पहले उनकी मां का दुर्भाग्य से पांच बार गर्भपात हो चुका था इसीलिए जब आयुष्मान का जन्म हुआ तब वह पूरे घर के लाडले थे। सुरक्षित जन्म के बाद से उनके घर में खुशियां फैल गई थी।

आयुष्मान बताते हैं कि उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था और शायद उनके इस शौक की वजह उनकी दादी है। जो उनके सामने अलग-अलग एक्टर और एक्ट्रेस की मिमिक्री किया करती थी। आयुष्मान ने स्कूल की पढ़ाई “गुरु नानक पंजाबी मीडियम स्कूल” से की और फिर इसके बाद उन्होंने “डीएवी कॉलेज चंडीगढ़” से मेडिकल स्ट्रीम में पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने “स्कूल आफ कम्युनिकेशन स्टडीज पंजाबी यूनिवर्सिटी” से “MASS COMMUNICATION” में मास्टर डिग्री ली है।

फिर अपनी पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद से आयुष्मान खुराना ने 5 सालों तक लगातार थिएटर में एक आर्टिस्ट बन के काम किया है। साथ ही उन्होंने कई सारे “STREET PLAYS” में भी हिस्सा लिया और वहां पर उन्हें कई सारे अवार्ड भी मिले हैं। 17 साल की उम्र में वह “CHANNEL V” पर आने वाले “POPSTARS” टीवी शो में भी नजर आए थे लेकिन वहां पर लोगों ने उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया था।

आयुष्मान खुराना ने 2004 के “M -TV” “RODDIS” में भी हिस्सा लिया और वह इस शो को जीतने में भी कामयाब रहे थे। यहां से पहली बार वह लोगों के नजरों में आने शुरू हुए। इसी बीच उनकी पढ़ाई भी खत्म हो गई थी और फिर उन्होंने अपनी पहली नौकरी “BIG FM” पर बतौर एक DISC JOCKEY के तौर पर की। रेडियो पर काम करते हुए वह “MAAN NA MAAN MAIN TERA AYUSHMANN” नाम का शो भी होस्ट किया करते थे। आयुष्मान के अंदर इतने टैलेंट भरे हुए थे और वह एक जगह कहां रुकने वाले थे। रेडियो पर काम करने के बाद वह VJ (VIDEO JOKEY) बनने के लिए निकल गए और वह M TV के कई सारे शो में नजर आए, जैसे कि एमटीवी फुली फालतू मूवी, चक दे इंडिया, Mटीवी फुल्ली फालतू मूवी, जादू एक बार और एमटीवी द वॉइस ऑफ यंगिस्तान की तरह ही और भी बहुत सारे शो में वह नजर आए और एमटीवी पर लंबे समय तक काम करने की वजह से लोग उन्हें पहचानने लगे थे। उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता की वजह उनको कई सारे शो में एंकरिंग करने का भी मौका मिला। जिनमें colours टीवी पर आने वाला इंडियाज गॉट टैलेंट, स्टार प्लस पर आने वाला अमूल म्यूजिक का महामुकाबला और जस्ट डांस जैसे कई सारे शो शामिल थे। आईपीएल के तीसरे सीजन में भी वह अपनी कमाल की एंकरिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। हालांकि भले ही आयुष्मान खुराना Jockey DJ और anchor के तौर पर सफलता पा चुके थे, लेकिन उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री के लिए अभी तक कोई भी मौका नहीं मिला था।

उनके बचपन का सपना बहुत ही जल्द पूरा होने वाला था । 2012 में उन्हें “सुजीत सरकार” की फिल्म “विकी डोनर” मे काम करने का मौका मिला। अपने बॉलीवुड डेब्यु से आयुष्मान लोगों के दिलों में छा गए। साथ ही उन्होंने अपनी सिंगिंग का टैलेंट भी इस फिल्म में दिखाया था और इस फिल्म में उन्होंने “पानी दा रंग” गाना गाया जो कि लंबे समय तक लोगों की जबान पर बना रहा। इस फिल्म में उन का शानदार अभिनय और गाना गाने के लिए उन्हें “फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यु”, “फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर” जैसे कई अवार्ड मिले। और फिर बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद उन्होंने नौटंकी साला, दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी और अंधाधुंध जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। 19 अक्टूबर 2018 को उनकी एक और फिल्म “बधाई हो” भी सफल फिल्म रही।

आयुष्मान ने अपने बचपन के दोस्त “ताहिरा कश्यप” के साथ शादी की। आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर “Cracking the Code” नाम भी किताब लिखी। यह किताब उन लोगों के लिए है जो माया नगरी में जगह तलाश कर रहे हैं। इस किताब में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता के बारे में लिखा है, जिससे बॉलीवुड में आने वाले नए लोग कुछ जानकारी हासिल कर सकें। आयुष्मान खुराना के ताहिरा से उनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें उनके लड़के का नाम “विराजवीर” और लड़की का नाम “वर्षका” है।