//Bill Gates – American business magnate, and philanthropist / बिल गेट्स
बिल गेट्स जीवनी - Bill Gates biography in Hindi

Bill Gates – American business magnate, and philanthropist / बिल गेट्स

बिल गेट्स जीवनी – Bill Gates biography in Hindi – बिल गेट्स का कहना है –

“यदि आप गरीब परिवार में जन्मे हैं, तो यह आपकी गलती नहीं है। यदि आप गरीब रह कर मर जाते हैं, तो यह आपकी गलती है।”

बिल गेट्स (Bill Gates) अपनी सच्ची मेहनत व लगन से इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं कि अगर वह इस विश्व में अपना एक अलग देश बनाएं तो भी वह दुनिया का “37 वा” सबसे अमीर देश होगा। बिल गेट्स प्रतिदिन लगभग “102 करोड” रुपए कमाते हैं और कहा जाता है कि अगर वह पूरी दुनिया ने अपनी संपत्ति का बराबर -बराबर हिस्सा बाटे ,तो हर एक व्यक्ति के हिस्से में ₹5000 आएंगे।
बिल ग्रेट का वास्तविक नाम “विलियम हेनरी गेट्स“(William Henry Gates) है। इनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन में हुआ था। बिल गेट्स के पिता विलियम गेट्स एक मशहूर वकील थे। उनके माता-पिता वकालत में उनके कैरियर बनाने की सोचा करते थे लेकिन बिल ग्रेट की बचपन से ही कंप्यूटर में बहुत रुचि थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा “Lake Side School” में हुई।
 
स्कूल में विद्यार्थियों को कंप्यूटर के बारे में और अधिक जानने के लिए कंप्यूटर दे दिया गया था।जिससे बिल गेट्स की computer मे रुचि और बढ़ने लगी और उन्हें कंप्यूटर को सीखने से ज्यादा यह जानने की रुचि थी कि यह काम कैसे करता है। कुछ साल कंप्यूटर की जानकारी होने के बाद उन्होंने 13 साल की उम्र में “Basic computer” की भाषा में एक “tic tac toe” बनाया ,जो कि एक गेम था। इसमें खास बात यह थी कि इसको कोई भी व्यक्ति इस गेम को कंप्यूटर में अकेला खेल सकता था।
 
स्कूल में बिल गेट्स (Bill Gates) की मुलाकात पौल एलेन (Paul Allen) से हुई, जो उनसे 2 साल सीनियर थे। अपनी कंप्यूटर की मिलती धारणाओं और विचारों की वजह से वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए जबकि दूसरी तरफ उनके स्वभाव बिल्कुल भी नहीं मिलते थे। पौल एलेन बहुत ही शर्मीले और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे लेकिन बिल गेट्स थोड़े चंचल स्वभाव के थे ।
बिल गेट्स के स्कूल वालों ने बिल गेट्स को, और उनके दोस्त को कंप्यूटर रूम में जाने पर रोक लगा दी थी क्योंकि दोनों दोस्त अपने पढ़ाई छोड़ कर सारा समय कंप्यूटर लैब में बिताते थे और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ किया करते थे। बाद में दोनों को इस शर्त पर लैब में जाने की इजाजत मिली कि वे “error” निकालेंगे। इसी समय बिल गेट्स ने एक और “सॉफ्टवेयर प्रोग्राम” बनाया जो स्कूल के टाइम टेबल शेड्यूल में काम आता था।
 
सन 1970 में 15 साल की उम्र में ही बिल गेट्स और पौल एलेन ने मिलकर एक और प्रोग्राम बनाया जो कि शहर के ट्रैफिक पैटर्न पर नजर रखता था। उन्हें इस काम के लिए $20000 मिले जो इनकी पहली कमाई थी।
1973 में वह “Lece side school” में पास हुए और फिर “Howard University” उन्हें दाखिला मिल गया लेकिन बिल गेट्स ने 1975 में बिना ग्रेजुएशन किए कॉलेज छोड़ दिया और अपनी कंपनी की तरफ ध्यान देने लगे।
26 नवंबर 1976 को उन्होंने “Microsoft” को एक कंपनी की तरह रजिस्टर किया और देखते ही देखते “कंप्यूटर सॉफ्टवेयर” की दुनिया में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर लिया।
 
बिल गेट्स (Bill Gates) की संपत्ति में उनके बच्चों का कोई हक नहीं होगा। बिल गेट्स कहते हैं कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। कमाई के लिए उन्हें अपने रास्ते स्वयं निकालने होंगे। बिल गेट्स को बचपन से ही लोगों की मदद करना अच्छा लगता था और आज भी वह गरीबों की मदद के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए दान कर देते हैं। बिल गेट्स ने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी उनका हमेशा से यही मानना था कि ”

 

“गलतियां तो सभी से होती हैं लेकिन उन गलतियों को जो सुधारने का प्रयास करें वही जीवन में सफल हो पाता है।”

You May also like:

Charlie Chaplin – English Comic Actor, Filmmaker, and Composer / चार्ली चैप्लिन

Marie Curie – French Physicist and Chemist / मैडम मैरी क्यूरी