//Bohemia(Rapper) – Pakistani American Rapper and Record Producer / बोहेमिया
Bohemia Rapper biography in hindi

Bohemia(Rapper) – Pakistani American Rapper and Record Producer / बोहेमिया

Bohemia Rapper biography in hindi – बोहेमिया को उनकी “जिंदगी का संघर्ष” ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। पाकिस्तान में पैदा हुए बोहेमिया का असली नाम “रोजर डेविड” है। उन्हें बचपन से ही “शास्त्रीय संगीत” (Classic Music) और “कविता” (poetry ) में आनंद आता था। जब वे 14 साल के थे तब वह परिवार के संग कैलिफोर्निया चले गए थे और उनके पिता ने उन्हें वहीं पर एक “कीबोर्ड”(Key- Board) उपहार में दिया था, जिससे बोहेमिया ने म्यूजिक बनाना सिखा। इन्हे “किंग ऑफ़ रैप” भी कहा जाता है। यह रैपर के साथ-साथ म्यूजिशियन और सिंगर भी हैं। वह अपने रैप स्वयं लिखते है और अपनी शायरी को रैप में बदल भी देते हैं। जिन्हें हम उनके स्टेज नेम “BOHEMIA” के नाम से जानते हैं। बोहेमिया ने 2002 में अपना पहला पंजाबी रैप एल्बम “VICH PARDESAN DE” रिलीज किया था जिसके बाद उन्हें सबसे पहला “पंजाबी रैपर” होने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके अलावा उन्हें “INVENTER OF DESI HIP HOP” भी कहा जाता है।

बोहेमिया का जन्म 15 अक्टूबर 1979 को पाकिस्तान के “कराची” में हुआ था। उनके पिता पाकिस्तान के इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम करते थे। उनका बचपन लाहौर और पेशावर में बीता। अपना बचपन पाकिस्तान में बिताने के बाद बोहेमिया 14 साल की उम्र मे अपने परिवार के साथ अमेरिका के न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गए थे । वह बचपन से ही संगीत प्रेमी थे। उन्हें शास्त्रीय संगीत और शेरो शायरी करना बहुत पसंद था। इसके अलावा वह पंजाबी और उर्दू में गाने भी लिखते थे।

बोहेमिया जब सिर्फ 15 साल के थे, तभी दुर्भाग्यवश उनकी मां की अचानक से मृत्यु हो गई। जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए और फिर अपने पिता के साथ भी उनके संबंध खराब होने लगे। आगे चलकर जब मामला और भी खराब हो गया तो उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और अमेरिका के सड़कों पर आ गए। जहां उन्होंने कई महीने गाड़ियों और बस स्टैंड के नीचे रहकर बिताए।

बोहेमिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अपना घर छोड़ा था उस समय उन की जेब में केवल 25 सेंट थे और वह भूख से तड़प रहे थे लेकिन इतने कम पैसे में कुछ भी ऐसा नहीं मिल सकता था, जिस से वह अपना पेट भर सके, इसीलिए उन्होंने चिंगम खरीदा और उसे निकल गए। उन्हें उस समय इंग्लिश में नहीं आती थी। लेकिन काफी दिन सड़कों पर बिताने के बाद धीरे-धीरे उनके दोस्त बनने लगे और फिर बोहेमिया उनके साथ रहने लगे। मुफ्त में खाना खाने और थोड़े पैसों के लिए उन्होंने पार्टी में जा- जा कर अपना कीबोर्ड बजाना शुरू किया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने लिखे हुए गाने भी गाए। वह धीरे-धीरे अपने शहर में प्रसिद्ध होने लगे। फिर एक अच्छे रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उन्हें नौकरी मिल गई।

अब ऐसा लग रहा था कि उनकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा हो रहा है लेकिन तभी उनकी सबसे नजदीकी दोस्त की हत्या कर दी गई। जिस बात का बोहेमिया को बहुत बड़ा सदमा लगा और वे डर -डर कर अपनी जिंदगी को जीने लगे। उन्हें लगता था कि वह भी अपने दोस्त की तरह ही मारे जाएंगे। जिसके बाद उन्होंने बाहर परफॉर्म करना भी बंद कर दिया और नशे में रहने लगे। हालांकि उन्होंने अपना लिरिक्स लिखना चालू रखा। वह पूरा समय लिखने में ही बिताने लगे। फिर कुछ महीनों बाद उन्होंने अपनी संघर्ष भरी जिंदगी के ऊपर एक एल्बम बनाई जिसका नाम “VICH PARDESAN DE” था। यह एलबम 2002 में लांच किया गया जिसे लोगों से बहुत ज्यादा पसंद किया। और इस एल्बम ने “BBC RADIO UK” के टॉप 10 में अपनी जगह बना ली। अब Bohemia तेजी से प्रसिद्ध होने लगे थे। भारत में उनकी असली पहचान तब हुई जब उन्होंने 2006 में “UNIVERSAL MUSIC GROUP” के साथ मिलकर “PESA NASHA PYAR” नाम का एक एल्बम निकाला। यह पहला ऐसा पंजाबी एल्बम था जिसे किसी “इंटरनेशनल लेवल” ने लांच किया था। बस यहां से बोहेमिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। और फिर 2009 में “DA RAP STAR” नाम का अपना तीसरा एल्बम निकाला। जिसे “UK ASIAN MUSIC AWARD” और “PTC PUNJABI MUSIC AWARDS” के लिए नामांकन किया गया। 2009 में ही उन्होंने अलग-अलग देशों में जाकर बहुत सारे (Concert) कंसर्ट भी किए और फिर बॉलीवुड में कदम रखते हुए उन्होंने “Chandni Chock TO CHINA” का टाइटल टैग भी गाया। जिसके बाद से लगातार में बहुत सारे फिल्मों में भी अपनी आवाज की जादू बिखेरते रहे। फिर सितंबर 2012 में उन्होंने अपना चौथा एल्बम “Thousand Thoughts” निकाला जिस एल्बम ने “PTC PUNJABI MUSIC AWARDS” जीता। उन्होंने फरवरी 2017 में “टी सीरीज” के साथ “SKUL AND BONES:THE FINAL CHAPTER” नाम का एलबम लांच किया।

पंजाबी इंडस्ट्री आज के समय में काफी लोकप्रिय हो चुकी है। पंजाबी गाना की उन्नति में सबसे बड़ा हाथ उन कलाकारों का है जिन्होंने अपने हुनर और मेहनत के दम पर पंजाबी भाषा और पंजाबी हुनर को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया है। आज पंजाबी गाने ना केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सुने जाते हैं और इन गानों को पसंद भी किया जाता है। इसकी शुरुआत बोहेमिया ने की थी। उन्होंने नए उभरते हुए पंजाबी रैपर्स को, प्रेरित करने का काम भी किया, लेकिन उनका यह सफर इतना आसान भी नहीं था। बोहेमिया ने जो कुछ भी अपनी जिंदगी में पाया है वह उनके संघर्षों का ही फल है।