//Jack Ma – Chinese Business Magnate, Investor And Philanthropist / जैक मा
Jack Ma biography in hindi

Jack Ma – Chinese Business Magnate, Investor And Philanthropist / जैक मा

Jack Ma biography in hindi  – “हारने वाले हमेशा असफलता के डर के बारे में सोचते हैं, लेकिन जीतने वाले हमेशा सफलता के पुरस्कार के बारे में सोचते हैं।”

alibaba.com के संस्थापक और चीन के सबसे धनी व्यक्ति “जैक मा” विश्व के सबसे सफल एंटरप्रेन्योर करने वालों में से एक हैं। दुनिया के कई देशों में उनका व्यापार फैला हुआ है। चीन में ही नहीं, दुनिया केेेे हजारों युवा उनकेेेे जैसा बनने के सपने देखते हैं। उनकी कुल संपत्ति 20 बिलियन डॉलर आकी आपकी की गई है। जैक ने यह सफलता इतनी आसानी से नहीं पाई है उन्होंने निरंतर संघर्ष और कड़ी मेहनत करके, इतनी असफलताओं के बाद यह मुकाम हासिल किया है।

जैक मा का जन्म 10 सितंबर 1964 को चीन के एक छोटे से गांव में हुआ था। जब वह 13 साल के थे तब उन्होंने इंग्लिश सीखे शुरू कर दी थी। चीन की प्रमुख भाषा “चीनी” है और चीन में इंग्लिश सीखना जरूरी नहीं माना जाता था। इंग्लिश सीखने के लिए उन्होंने किसी शिक्षक का सहारा नहीं लिया था बल्कि वे एक “टूरिस्ट गाइड” बन गए थे और टूरिस्ट को घुमाने के दौरान वह उनसे इंग्लिश में बातें करने की कोशिश किया करते थे। उन्होंने यह काम करीब 9 साल तक किया जिससे उन्हें अंग्रेजी की अच्छी जानकारी हो गई।

जैक मा का असली नाम “Ma Yun” है । इन विदेशियों को गाइड करते समय एक विदेशी व्यक्ति से उनकी गहरी मित्रता हो गई, जो उन्हें पत्र लिखा करता था। उसी विदेशी मित्र ने उन्हें “जैक” नाम दिया क्योंकि “चीनी भाषा” में उनका नाम बोलना और लिखना बहुत ही कठिन था। तब से “Ma Yun” को जैक के नाम से ही जाना जाता है। जैक का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। इसी वजह से वह चौथी कक्षा में 2 बार और 8 वी कक्षा में में 3 बार फेल हुए हो काफी मुश्किलों के बाद उन्होंने यह परीक्षाएं पास की। उसके बाद जैक ने एक बहुत ही खराब माना जाने वाले वाला Institute में दाखिला ले लिया जहां से 1988 में उन्होंने अंग्रेजी में ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की।

जैक मा का शुरूआती कैरियर बहुत-सी असफलताओं से भरा हुआ था। उन्होंने 30 बार अलग-अलग जगहों पर नौकरी के लिए आवेदन किए लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इसी बीच वह एक बार “KFC” में भी नौकरी के लिए गए। उस समय “KFC” चीन में पहली बार आया था। इस नौकरी के लिए 24 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 23 लोगों का चयन हो गया लेकिन एकमात्र जैक का चयन नहीं हुआ। शुरू से इंग्लिश अच्छी होने के कारण उन्हें एक कॉलेज में ऐसा लेक्चरर रख लिया गया। उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों तक “ट्रांसलेटर” का काम किया।

1995 की शुरुआत में वह अपने दोस्त से मिलने अमेरिका गए, जहां उन्होंने पहली बार इंटरनेट देखा जैक मा ने इससे पहले कभी भी इंटरनेट नहीं चलाया था। जैक ने जब पहली बार internet चलाया तो उन्होंने “Beer” शब्द खोजा। उन्हें “Beer” से संबंधित बहुत सी जानकारियां अलग-अलग देशों से प्राप्त हुई, लेकिन वह यह देखकर चौंक गए कि इस खोज में उन्हें चीन का नाम कहीं भी नहीं था। उन्होंने चीन के बारे में सामान्य जानकारियां ढूंढने की कोशिश की, फिर उन्होंने पाया कि चीन की कोई सामान्य जानकारी भी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं थी। जैक मा को “इंटरनेट” एक अच्छी उपलब्धि दिखाई दे रहा था। जिसके बात जैक मा ने इंटरनेट से जुड़ी हुई, किसी काम को करने की सूची उन्होंने थोड़ा और शोध (Research) किया और अपने देश के छोटे बड़े व्यवसाय को, इंटरनेट से जोड़ने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम “China Yellow Page” था। Concept अच्छा होने के बावजूद उन्हें चीन में इसके लिए फंडिंग नहीं मिल पाई जिसके कारण उन्हें इसे भी बंद करना पड़ा।

इतने असफलताओं के बाद तो शायद ही कोई होगा जो आगे फिर और कुछ करने की सोचेगा, लेकिन जैक ने अपनी पुरानी कमियों को ध्यान में रखते हुए, अपनी पत्नी और 20 लोगों के साथ मिलकर, उसी कांसेप्ट के साथ फिर से एक नई वेबसाइट बनाई, जिसका नाम “Alibaba.com” रखा। इसमें भी उन्हें शुरुआत में परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर Softbank के एक बड़े निवेश के साथ इस कंपनी ने, कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दुनिया की सबसे बड़ी इ- कॉमर्स कंपनी “E-Bay” को अगले 4 सालों के अंदर अपने देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

जैक मा आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं। उनकी कुल संपत्ति 20 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। “alibaba.com” का नेटवर्क, फेसबुक से भी कहीं ज्यादा है। जितनी कमाई “Amazon” और”e bay” मिलकर करती है उससे ज्यादा जैक की कंपनी “alibaba.com” अकेले करती है।

कई महीनों से जैक मा के गायब होने की खबरें आ रही हैं बताया जाता है कि अक्टूबर 2020 में जैक मा को किसी सार्वजनिक कार्य में नहीं देखा गया।

हमें असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका समझदारी के साथ मुकाबला करना चाहिए। वक्त हमेशा एक सा नहीं होता है। अगर जिंदगी में अभी छांव है तो इंतजार करिए सफलता की किरण जिंदगी को भी रोशन करेगी। किसी काम में असफलता मिलने पर हताश ना हो। असफलता तो आपको ज्यादा समझदारी से, उसी काम को दोबारा करने का मौका देती है।

You mayb also like:

Sunil Mittal biography in hindi

Sandeep Maheshwari biography in hindi

Colonel Harland Sanders biography in hindi