//Kanupriya Brahmakumari – Indian News Anchor / कनुप्रिया ब्रह्माकुमारी
Kanupriya

Kanupriya Brahmakumari – Indian News Anchor / कनुप्रिया ब्रह्माकुमारी

कनुप्रिया ब्रह्माकुमारी की जीवनी – Kanupriya Brahmakumari biography in hindi – कनुप्रिया का जन्म और परवरिश भारत में हुई। इन्होंने कई मीडिया “समाचार चैनलों” के साथ-साथ “दैनिक जागरण” में भी काम किया था। कनुप्रिया ने “दूरदर्शन” से बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने आगे के करियर में एक्टिंग और थिएटर की फील्ड में भी अपना हुनर दिखाया। वे एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटर भी थीं। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और थिएटर के क्षेत्र में भी काम किया। फिर वह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो ‘अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी’ (Awakening with Brahma Kumari’s) में बतौर एंकर जुड़ी।

कनुप्रिया को लोग इतना पसंद करते थे कि जब वो शो को छोड़कर ‘कर्मभूमि’ शो के साथ जुड़ीं, तो ‘अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी’ (Awakening with Brahma Kumari’s) के दर्शकों की संख्या काफी कम हो गई थी।

मीडिया की दुनिया को लगातार दूसरे दिन भारी क्षति हुई है। दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया का कोरोनावायरस से निधन 01 May,2021 को हो गया है। 30 April,2021 को “आज तक” के जाने-माने एंकर्स रोहित सरदारना की मौत से मीडिया में खलबली मच गई थी। उसके बाद आज इस खबर ने एक बार फिर से मीडिया जगत को हिला कर रख दिया। कनुप्रिया की करीबी नोना वालिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि कनुप्रिया अब हम सबके बीच नहीं रही। कनुप्रिया एंकर के साथ-साथ एक्टर भी रही है तथा उन्होंने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं तथा उन्हें सभी की दुआओं की जरूरत है। कनुप्रिया का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था और उनका बुखार भी बढ़ रहा था। कनुप्रिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के जेहन में जिंदा रहेंगी।

कनुप्रिया की लोकप्रियता काफी ज्यादा थी. उनके फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा मात्रा में थे। वे जिस संस्थान को छोड़ कर जाती उनकी कमी हमेशा महसूस की जाती। अब जब उनका निधन हो गया है तो हर तरफ उन्हें याद किया जा रहा है और श्रद्धांजलि दी जा रही है।