//Kapil Sharma – Indian Stand-Up Comedian, Actor And Producer / कपिल शर्मा
Kapil Sharma biography in hindi

Kapil Sharma – Indian Stand-Up Comedian, Actor And Producer / कपिल शर्मा

Kapil Sharma biography in hindi – कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी का एक ऐसा जादू चलाया है, जिससे उन्हें आज एक छोटे बच्चे से लेकर बड़े- बूढ़े तक परिवार का हर सदस्य जानता है। कॉमेडी एक चीज ही ऐसी है जिसका सहारा कोई भी व्यक्ति, अपने व्यस्त जिंदगी के तनाव को कम करने के लिए लेता है। कपिल एक कॉमेडी के साथ-साथ अपने बेहतरीन “सेंस ऑफ ह्यूमर” के लिए भी जाने जाते हैं। कपिल में जो टैलेंट है वह कम ही लोगों में होता है, इसीलिए कपिल की प्रसिद्धि भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में है। कपिल शर्मा जितने हंसमुख हैं, उनकी जिंदगी का सफर उतना ही कठिन और संघर्षों से भरा हुआ रहा था।

कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ। उनका असली नाम “कपिल पुंज” है। TV पर आने से पहले उन्होंने अपना नाम कपिल शर्मा कर लिया क्योंकि उनका मानना है कि कपिल शर्मा नाम, उनकी पर्सनैलिटी पर ज्यादा अच्छा लगता है। उनके पिता “जितेंद्र कुमार” पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। कपिल बचपन से ही बहुत शरारती हुआ करते थे। वह कहीं भी किसी के भी मिमिक्री करने लगते थे। कपिल को गायक बनना भी बहुत पसंद था।

साल 1997 में जब कपिल सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि उनके पिता को थर्ड स्टेज का कैंसर है जिसकी वजह से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। घर के सारे पैसे उनके पिता के इलाज में खर्च हो चुके थे। एक समय ऐसा भी आया कि उनके पास स्कूल में फीस भी देने के लिए पैसे नहीं बचे थे। उस कठिनाई भरे समय में उन्होंने हार नहीं मानी और खुद एक PCO में काम करने लगे ताकि वह अपने खुद के खर्चों को संभाल सके।

कपिल शर्मा ने ग्रेजुएशन करने के लिए हिंदू कॉलेज में एडमिशन लिया। साल 2004 में उनके जीवन में एक बहुत ही दुखद मोड़ आया। उनके पिता का तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण, दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। उस समय कपिल और उनके परिवार पर यह बहुत बड़ा संकट था। घर में कोई भी कमाने वाला नहीं बचा था। बचे कुचे पैसे भी इलाज में खत्म हो चुके थे। पिता के पंजाब पुलिस में कार्य करने के कारण घर का कोई एक सदस्य उनकी जगह नौकरी कर सकता था। कपिल की मां चाहती थी कि कपिल उनकी जगह ले ले, लेकिन कपिल अपने पैशन को नहीं छोड़ना चाहते थे और उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया जिसके बाद उनके भाई ने वो नौकरी कर ली।

इसके बाद कपिल शर्मा ने “पंजाबी बैंड” ज्वाइन कर लिया, जिसमें वह शादी विवाह में परफॉर्म करने लगे। उन्हें एक रात के ₹300 मिलते थे। कपिल शर्मा ने पंजाबी बैंड में काम करते हुए उन्होंने एक पंजाबी शो में भाग लिया जिसका नाम था “हंसते रहो”। इस शो में कपिल के परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई तो कपिल ने निश्चय किया कि वे अब गायकी में नहीं, कॉमेडी में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

कॉलेज में पढ़ाई के समय वह अपने टीचर्स की मिमिक्री किया करते थे। जिससे पूरा कॉलेज उनकी एक्टिंग और कॉमेडी का दीवाना था। अपने प्रति लोगों की प्रशंसा सुनकर, कॉमेडी के क्षेत्र में उन्होंने अपने कैरियर बनाने को सोचा। उसके बाद उन दिनों “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो” के लिए ऑडिशन चल रहा था। उन्होंने जाकर उस शो के लिए ऑडिशन दी, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। हम में से बहुत से लोग अपने ना कामयाबी को अपनी हार मान कर अपना रास्ता बदल देते हैं, लेकिन कपिल ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने बहुत मेहनत की और उसी शो के लिए अगले साल सिलेक्ट किए गए और साथ ही फाइनल भी जीता। जिससे उन्हें 10 लाख का इनाम मिला। उन पैसों से उन्होंने अपनी बहन की शादी बहुत ही धूमधाम से की। उसके बाद उन्होंने “कॉमेडी सर्कस” में काम किया। उनकी कॉमेडी अन्य कॉमेडियन से बिल्कुल ही अलग थी, जिससे उन्होंने लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई।

2008 मे उन्हें “छोटे मियां शो” होस्ट करने का मौका मिला। 2009 में कपिल शर्मा ने लाफ्टर नाइट, उस्तादों के उस्ताद, और हंस बलिए में हिस्सा लिया। टीवी पर कपिल शर्मा काफी मशहूर हो गए थे। उन को 2010 में एक मूवी में काम करने का मौका मिला इसका नाम था “भावनाओं को समझो।” यह मूवी रिलीज नहीं हो पाई और इसे DVD में बेची गई थी। इसके बाद 2010 में कॉमेडी सर्कस लगातार 3 साल चला और इसमें 6 सीजन थे। साल 2013 में कपिल शर्मा को “झलक दिखला जा” को होस्ट करने के लिए चुने गए।

उनकी जिंदगी पटरी पर आ गई थी लेकिन अभी भी वह संतुष्ट नहीं थे और अपनी लगन और मेहनत से अपना 100% दिए जा रहे थे। उसके बाद उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा रिस्क लिया। अपना सब कुछ लगाकर उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला। जिसका नाम उन्होंने “K 9 Production house” रखा और फिर “Colors TV” के साथ मिलकर उन्होंने खुद का शो “Comedy Nights with Kapil Sharma” शुरू किया। बस तभी से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनके जबरदस्त कॉमेडी के लिए उन्हें “कॉमेडी किंग” के नाम से जानते हैं।

जब कपिल शर्मा ने “Comedy Nights with Kapil show” कॉमेडी शो शुरू किया। शुरू में कपिल शर्मा के शो में कोई सेलिब्रिटी नहीं आना चाहता था। कपिल के एक बार कहने पर धर्मेंद्र उनके शो में आने को तैयार हो गए और जिसका एहसान कपिल आज भी मानते हैं। शो के शुरू होते ही कपिल का शो इतना मशहूर हो गया कि जो एक्टर और एक्ट्रेस कपिल शर्मा के शो में नहीं आना चाहते थे, वह भी कपिल के आमंत्रण का इंतजार करने लगे। कपिल की दीवानगी लोगों में इतनी हो गई कि TRP के मामले में कपिल ने सभी को पीछे छोड़ दिया। अब कपिल शर्मा टीवी में ही नहीं अपितु बॉलीवुड में भी मशहूर हो। “कलर्स टीवी” के साथ कपिल का शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” करीब 2 से 3 वर्ष तक चला। इसकी TRP ज्यादा होने पर भी कपिल शो बंद करना पड़ा क्योंकि कलर्स channel वाले इस शो को हफ्ते में एक दिन प्रसारित करने दे रहे थे, और कपिल अपना शो हफ्ते में दो बार प्रसारित करना चाहते थे। कपिल ने कलर टीवी से अपना नाता तोड़ दिया।

23 अप्रैल 2016 को कपिल व उनकी टीम सोनी चैनल पर अपना एक नया शो शुरू किया करने की। इस शो का नाम “द कपिल शर्मा शो” रखा गया। कपिल का यह शो पिछले show से ज्यादा पसंद किया गया। उनका शो अच्छा चल रहा था 2017 मार्च के महीने में कपिल और उनकी टीम के साथ कुछ अनबन हो गई और इसके बाद कपिल शर्मा को यह शो भी बंद करना पड़ा। इसके कारण कपिल को मानसिक तनाव हुआ और वह डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने शराब का सहारा लिया। साल 2017 जब कपिल डिप्रेशन में थे, तब उनकी दोस्त गिन्नी चतरथ में कपिल का पूरा साथ दिया और कपिल धीरे-धीरे ठीक होने लगे। सन 2018 को फिर”कपिल शर्मा 2 शो” शुरू हुआ। सन 2018 में कपिल और गिन्नी चतरथ की शादी हो गई । किसी ने बहुत खूब कहा कि

“कठिनाइयों से मत डरिए क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए कठिनाई का भी होना बहुत जरूरी है।”

You may also like:

Sunil Mittal biography in hindi

Samantha Akkineni biography in hindi