//Shahid Kapoor – Indian Actor / शाहिद कपूर
Shahid Kapoor biography in hindi

Shahid Kapoor – Indian Actor / शाहिद कपूर

Shahid Kapoor biography in hindi – बॉलीवुड को दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म इंडस्ट्री माना जाता है। हर शुक्रवार को कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है। यहां पर हजारों एक्टर और एक्ट्रेस आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन सफलता तो उन्हीं को मिली जिनके अंदर असलियत में योग्यता और टैलेंट है। शाहिद कपूर एक एक्टर के बेटे हैं। बहुत छोटी उम्र में ही शाहिद कपूर के माता-पिता का तलाक हो गया था। लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने सफलता अपनी खुद की मेहनत और संघर्ष के दम पर पाई है।

शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 को भारत की राजधानी “दिल्ली” में हुआ। उनके पिता का नाम “पंकज कपूर” है। जो कि एक मशहूर एक्टर है। उनकी मां का नाम “नीलिमा अजीम” है और वह एक डांसर और एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं। शाहिद कपूर के माता पिता के बीच संबंध अच्छे ना होने की वजह से शादी के कुछ साल के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था । उस समय शाहिद 3 साल के थे। तलाक के बाद शाहिद के पिता पंकज कपूर मुंबई शिफ्ट हो गए और यहां पर आकर वह काम की तलाश में लग गए।
पंकज कपूर का यह दौर संघर्षों से भरा था। वही शाहिद अपनी मां और नाना नानी के साथ दिल्ली में रहने लगे थे। शाहिद का कहना है कि बचपन में उनके पिता भले ही उन्हें छोड़ कर चले गए थे, लेकिन उनके नाना ने कभी भी उनके पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। पंकज कपूर शाहिद से साल में एक बार उनके जन्मदिन पर मिलने जरूर आया करते थे।

इसी तरह से समय बीतता गया और शाहिद ने “ज्ञान भारती स्कूल” दिल्ली से अपनी शुरुआती पढ़ाई की। जब शाहिद करीब 10 साल के थे, तब उनकी मां एक डांसर थी और वह बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गई और इस तरह से शाहिद ने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई की “राजहंस विद्यालय” से की। फिर मुंबई के “मीठीबाई कॉलेज” से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन भी पूरी कर ली। अपनी मां की तरह ही शाहिद को भी डांस का शौक बचपन से ही था। और इसीलिए 15 साल की उम्र में उन्होंने “श्यामक दावर का डांस इंस्टिट्यूट” ज्वाइन कर लिया था और यहां पर डांस सीखते हुए शाहिद कपूर 1997 की “दिल तो पागल है” और 1999 की “ताल” जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आए।

शाहिद कपूर बताते हैं कि डांस इंस्टिट्यूट के स्टेज परफॉर्मेंस में उन्होंने “VOGUE GOLDENEYE” गानों पर शानदार डांस किया था। तब लोगों ने उन्हे खूब पसंद किया था और यहीं से उनके अंदर डांसिंग में कुछ बड़ा करने का जज्बा आ गया। शाहिद कपूर ने श्यामक दावर डांस इंस्टिट्यूट जहां से उन्होंने डांसिंग क्लास की थी, वहीं पर वह काम करने लगे।

इसी दौरान शाहिद कपूर एक दोस्त के साथ विज्ञापन करने के लिए ऑडिशन में गए, तो शाहिद तो सिर्फ अपने दोस्त का साथ निभाते हुए यहां तक आए थे। लेकिन किसी कारणवश शाहिद को इस कमर्शियल का हिस्सा बना लिया गया। यहां पर वह शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी जैसे स्टार के साथ काम करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद से भी शाहिद ने “KITKAT” और “CLOSE-UP” जैसे कई सारे विज्ञापनों में काम किया। बैंड आर्यन सिंगर कुमार सानू” के म्यूजिक वीडियो में भी उन्हें डांसर के रूप में देखा गया। इसके अलावा 1998 की टेलीविजन सीरियल “MOHANDAS B.A.L.L.B” में भी शाहिद कपूर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में नजर आए थे। इस तरह से एक स्टार के बेटे होने के बाद भी शाहिद खुद की मेहनत और काबिलियत के दम पर आगे बढ़ते गए। फिर एक म्यूजिक वीडियो से शाहिद कपूर के हुनर को “रमेश तौरानी” नाम के प्रड्यूसर ने पहचाना और उन्हें अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने की इच्छा जाहिर किया की। उस समय शाहिद की उम्र महज 20 साल थी। इसी वजह से रमेश तौरानी ने शाहिद को सुझाव दिया कि कुछ साल और इंतजार करें। इसी बीच “एंड चंद्रा” का भी एक फिल्म करने के लिए शाहिद कपूर को ऑफर आया लेकिन शाहिद अपने पहली फिल्म रमेश तौरानी के साथ ही करना चाहते थे। और एक्टिंग को और अधिक सुधारने के लिए शाहिद ले “नसीरुद्दीन शाह” और “सत्यदेव दुबे” के वर्कशॉप भी अटेंड की है।

FIR acting में अच्छी खासी पकड़ बनाने के बाद से 2003 मे शाहिद ने रमेश तौरानी की प्रोड्यूस की हुई फिल्म “iSHQ viSHK” में काम किया। इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग को युवा जगत ने बहुत पसंद किया और यही वजह थी कि शाहिद को फिल्म को “FILM FARE AWARD FORBEST MAIL DEBUT” दिया गया। फिर शाहिद कपूर की शानदार अदाकारी को देखते हो 2004 में “FIDA” नाम की एक फिल्म में शाहिद कपूर को साइन किया गया। लेकिन यह फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग से लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ा और फिर आगे चलकर “दिल मांगे मोर” “दीवाने हुए पागल” “वाह लाइफ हो तो ऐसी” और “शिखर” जैसी कई सारी फिल्मों में शाहिद कपूर ने काम तो किया लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिल पा रही थी जिसके वे हकदार थे।

लेकिन 2006 में “विवाह” मूवी के अंदर शाहिद कपूर का शानदार काम का लोगों को बहुत पसंद आया और यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर इसके बाद से “जब वी मेट” “किस्मत कनेक्शन” “कमीने””पाठशाला” “फटा पोस्टर निकला हीरो” “R राजकुमार” “उड़ता पंजाब” “पद्मावत” और “कबीर सिंह” जैसी शानदार फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया । 2015 मे शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की। उन दोनों के एक बेटी मिशा कपूर और एक बेटा “जॉइन कपूर” है।

शाहिद ने जिस तरह से खुद के दम पर शुरुआत से ही मेहनत की और सफलता पाई वह काबिले तारीफ है।