Stan Lee biography in hindi – “शब्दों में वह ताकत है जो दुनिया के किसी चीज में नहीं। यह चोट भी पहुंचा सकते हैं और अत्यंत खुशी भी दे सकते हैं।”
कई ऐसे कवि और लेखक है जिनके लेख और कविताएं आज भी याद की जाती हैं। कई ऐसी कहानियां बनी जिनकी आज भी मिसाले दी जाती हैं।
कॉमिक्स को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले Stanley Martin Lieber ने, दुनिया को हल्क, स्पाइडरमैन, आयरन मैन और थॉर जैसे किरदारों से रूबरू करवाने का श्रेय जाता है। “मार्वल स्टूडियो” के जनक स्टैंडली ने सबसे पहले अपनी कॉमिक में इन किरदारों का जिक्र किया था और लोगों को “सुपरहीरो” का मतलब समझाया था। स्टैंडली की “कॉमिक”(Comic) का जादू पूरी दुनिया पर ऐसा चढ़ा कि मार्वल स्टूडियो में बैठे लोगों को यह सोचना पड़ा कि इन किरदारों पर फिल्में भी बन सकती हैं। आज से 15 साल पहले कॉमिक्स को लेकर लोगों में जो दीवानगी थी उसी का नतीजा है कि स्टैंडली सिर्फ अमेरिका में ही नहीं वरन पूरी दुनिया के हीरो बन गए।
स्टैंडली एक अमेरिकन कॉमिक बुक राइटर, एडिटर, फिल्म एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और एक्टर है। इन्हें बहुत सारे लोग “फादर ऑफ सुपर हीरो” कहते हैं।
स्टैंडली का जन्म 28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क शहर USA में हुआ। इनके पिता का नाम “Jack Lieber” था जो कि एक “ड्रेस कटर” का काम किया करते थे और उनकी मां का नाम “Celia” था। इसके अलावा उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम “Larry Lieber” है। स्टैंडली के परिवार की आर्थिक स्थिति शुरू से ही बहुत ही अच्छी नहीं थी और इसीलिए उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा। स्टैंडली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बचपन से ही किताबों से काफी प्रभावित थे और शायद यही चीज आगे चलकर उनकी कामयाबी की वजह बनी। स्टैंडली जब थोड़े बड़े हुए तब उनका परिवार “The Bronx” नाम की जगह पर शिफ्ट हो गया और वहां पर रहते हुए उन्होंने “Dewitt Clinton High School” में पढ़ाई की। स्टैंडली ने अपने स्कूल के दिनों से ही अपने घर की बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ ना कुछ काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई Institutions के लिए “Press Release” लिखें। इसके अलावा डिलीवरी ब्वॉय के जैसे कई छोटे-छोटे काम भी किए।
1939 में स्टैंडली अपने अंकल की मदद से मार्टिन गुडमैन की कंपनी “Timely Comics” में असिस्टेंट के तौर पर नौकरी करने लगे। यहां उन्हें बहुत ही छोटे-मोटे काम करने होते थे जैसे कि – पेन में इंक भरना, कंपनी में काम कर रहे दूसरे लोगों के लिए लंच और फाइल को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना आदि। लेकिन जल्दी ही उनकी काबिलियत को पहचानते हुए उनसे “कॉमिक बुक” लिखने के लिए कहा गया। उन्होंने अपना First Superhero डिजाइन किया, जिसका नाम “Destroyer” था। इस कैरेक्टर को पहली बार अगस्त 1941 में “Mystic Comics” में देखा गया था। जब स्टैंडली 19 साल के थे तभी उन्हें कंपनी का एडिटर बना दिया गया और फिर आगे कई सालों तक वह इसी पोस्ट पर काम करते हैं।
1942 से 1945 तक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान US उन्होंने आर्मी में भी काम किया और फिर वापस आने के बाद से उन्होंने “Timely Comics” को एक बार फिर से ज्वाइन कर लिया। 50 के दशक में टाइमली कॉमिक्स का नाम बदल कर “Atlas Comics” कर दिया गया था। इस दौरान स्टैंडली ने बहुत से अलग-अलग कैरेक्टर्स पर काम किया था लेकिन 50 के दशक के अंत तक वह इस काम से काफी थक चुके थे। इसीलिए उन्होंने यह काम छोड़ने का फैसला कर लिया लेकिन “DC COMICS” जोकि “Atlas Comics” की RIVAL COMICS थी, वो काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी। इस कंपनी को अगर कोई आदमी पछाड़ सकता था तो वह सिर्फ और सिर्फ स्टैंडली था। इसलिए एटलस कंपनी के मालिक “मार्टिन गुड मैन” ने स्टैंडली से रुकने के लिए अनुरोध किया और उनकी बात को मानते हुए स्टैंडली ने अपनी कहानियों में कुछ नए प्रयोग करने शुरू कर दिए। उस समय उन्होंने ऐसे सुपर हीरोज बनाए जिसमें इंसानों की तरह ही कुछ ना कुछ कमियां थी और यह बदलाव भी लोगों को खूब पसंद आया ।
नवंबर 1961 में स्टैंडली ने Jack Kirby के साथ मिलकर पहली बार सुपर हीरो टीम “Fantastic Four” बनाई जो कि बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुई। जिसने आगे भी स्टैंडली को जैक किर्बे के साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा दी। और फिर “Fantastic Four” आने के बाद कंपनी का नाम एक बार और बदलकर एटलस कॉमिक्स से “Marvel Comics” कर दिया गया। फिर दोनों ने एक साथ मिलकर थोर, हल्क, आयरन मैन, स्पाइडर मैन और डॉक्टर स्ट्रेंज की तरह ही सैकड़ों कैरेक्टर्स डिजाइन किए और इस तरह से आगे भी स्टैंडली कंपनी का प्रमुख चेहरा बने रहे।
एक समय पर कंपनी के लोगों के लिए लंच लाने वाला आदमी आज पूरी दुनिया में छा चुका था। स्टैंडली, मार्बल कॉमिक्स के “प्रेसिडेंट” और “एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट” के पद पर भी काम कर चुके हैं। उनके शानदार काम के लिए उन्हें सैकड़ों पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। स्टैंडली को “National Medel of Art” का अवार्ड अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मिला। इनका यह सबसे बड़ा अवार्ड है। स्टैंडली अकेले ऐसे लेखक हैं जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।
स्टैंडली वह चेहरा है जिसने कॉमिक जगत में इतिहास रचा है।