दिव्यंका त्रिपाठी जीवनी – Divyanka Tripathi biography in hindi – “जिनकी अदाओं के हैं सब दीवाने,
जिन के भोले भाले और मासूम से चेहरे पर है सब फिदा,
जिनको देखकर लोग यह सोचे कि क्या “यही है मोहब्बतें।”
दिव्यंका त्रिपाठी टीवी इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिसने अपने पहले ही शो से यह साबित कर दिया कि वह टीवी इंडस्ट्री की “बेस्ट एक्ट्रेस” हैं। वह जिस शो का हिस्सा बनी, उस शो को जीत कर ही बाहर निकली।
दिव्यंका त्रिपाठी का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी “भोपाल” में 14 दिसंबर 1984 को हुआ। इनकी मां का नाम “नीलम त्रिपाठी” और पिता का नाम “नरेंद्र त्रिपाठी” है। इनके छोटे भाई का नाम “ऐश्वर्य त्रिपाठी” और बड़ी बहन का नाम “प्रियंका त्रिपाठी” है। दिव्यंका के माता-पिता को एक बेटे की ख्वाहिश हमेशा से थी और दूसरी औलाद बेटी होने के कारण दिव्यंका को हमेशा ही लड़को जैसे रखा गया। बचपन में दिव्यंका एकदम टॉमबॉय थी। लड़को जैसे चलना और लड़को जैसे कपड़े पहनना यह सब दिव्यंका की आदत बन चुकी थी। तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि यही टॉमबॉय एक दिन इतनी खूबसूरत लड़की बनकर उभरे गी और सबका दिल जीत लेगी।
दिव्यंका की पढ़ाई लिखाई भोपाल में “नूतन कॉलेज” से हुई। इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई “सरोजिनी नायडू पीजी कॉलेज’ भोपाल से की। उन की हमेशा से ही खेलकूद में ज्यादा रुचि रही और एक्टर बनने के बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। दिव्यंका का सपना तो आर्मी में जाना था जिसके चलते वह “भोपाल राइफल एकेडमी” चली गई थी और वहां उन्हें राइफल शूटिंग में “गोल्ड मेडल” भी मिला था। दिव्यंका भोपाल में कुछ समय तक एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की जॉब भी कर चुकी है जबकि उन्हें हमेशा से ही आर्मी ऑफिसर बनना था।
दिव्यंका ने आकाशवाणी भोपाल से एंकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। साल 2003 में उन्होंने “मिस ब्यूटीफुल स्किन” का खिताब जीता। उसके बाद उन्होंने ज़ी टीवी के शो “ज़ी सिने स्टार्स की खोज” में हिस्सा लिया और वहां भी वह विजयी रही। फिर साल 2005 में उन्हें “मिस भोपाल” के खिताब से नवाजा गया और वहीं से दिव्यंका के चकाचौंध जिंदगी की शुरुआत हुई।
दिव्यंका के एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन की टेली फिल्म से हुई, जहां उन की एक्टिंग का कमाल देख कर उन्हें “बनू मैं तेरी दुल्हन के” ऑडिशन के लिए मुंबई बुलाया गया और उन्हें “बनू मैं तेरी दुल्हन के” शो के लिए, “शरद मल्होत्रा” के साथ वह रोल मिल गया। तब तक लोग दिव्यंका को इतना नहीं जानते थे और जहां आज हर घर में दिव्यंका का नाम बच्चा-बच्चा जानता है।
साल 2009 में “ज़ी टीवी” का शो खत्म होने के बाद दिव्यंका ने कॉमेडी शो में भी कमाल कर दिखाया। दिव्यंका को अभी तक का अपना सबसे पसंदीदा किरदार “सब टीवी” का शो “Mrs and Mr. शर्मा इलाहाबाद वाले” लगा। इसके बाद साल 2011 से 2012 तक दिव्यंका ने और भी काफी सारे छोटे-मोटे किरदार निभाए। उसके बाद साल 2013 में सीरियल “यह है मोहब्बतें”आया और “इशिता भल्ला” के चरित्र में दिव्यंका त्रिपाठी सब के दिलों पर छा गई ।
साल 2015 में उन्हें “शान ए भोपाल” अवार्ड मिला और 2016 में उन्हें “स्टार परिवार अवॉर्ड” में 6 अवॉर्ड और “फेस ऑफ द ईयर एंड बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल” में दो “गोल्ड अवार्ड” मिले। 2017 में दिव्यंका त्रिपाठी पहली ऐसी एक्ट्रेस बनी, जिनका नाम “फॉर्ब्स सेलिब्रिटी” की लिस्ट में शामिल हुआ जो यह बात साफ दर्शाता है कि उनकी लोकप्रियता सबसे टॉप पर रही ।
उनका कहना है कि वह अपने सभी रिलेशनशिप में काफी सीरियस रही है और “शरद मल्होत्रा” के साथ तो दिव्यंका ने शादी के सपने सजाए थे, लेकिन नौ साल की रिलेशनशिप में रहने के बाद दिव्यंका और शरद का ब्रेकअप हो गया। उन्हें इस बात का एहसास हो गया था कि अब उन दोनों के बीच प्यार नहीं बचा।
साल 2015 में दिव्यंका की “विवेक” से मुलाकात हुई और इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई । सिर्फ तीन डेट्स पर जाने के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। विवेक ने दिव्या को उनके बर्थडे 14 दिसंबर पर प्रपोज किया। उन्होंने दिव्या को दो “टी-शर्ट” उपहार में दी थी । एक में लिखा था “you are the answer of my every question” और दूसरे में लिखा था “Divyanka marry me” दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक की 16 जून 2016 को इंगेजमेंट हुई और 8 जुलाई 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए । आज दोनों एक हैप्पी मैरिड कपल है।