//Eminem – American Rapper, Songwriter and Record Producer / एमिनेम
Eminem Biography In hindi

Eminem – American Rapper, Songwriter and Record Producer / एमिनेम

Eminem Biography In hindi – “Success is the best revenge”.

सफलता पाकर जो बदला लिया जाता है उससे बड़ा कोई बदला नहीं हो सकता। एमिनेम एक अमेरिकन रैपर है जो कि 21वीं सदी के “बेस्ट म्यूजिक सेलिंग आर्टिस्ट्स” और दुनिया के नंबर वन रैपर है, जो 15 बार “Grammy Award” जीत चुके हैं। ग्रैमी अवार्ड म्यूजिक का सबसे बड़ा अवार्ड होता है।

एमिनेम का पूरा नाम “Marshall Bruce Mathers” है। जिनका जन्म 17 अक्टूबर 1972 में अमेरिका में हुआ था। जब इनका जन्म हुआ तो इनकी मां केवल 16 वर्ष की थी। जब एमिनेम 6 महीने के थे तो उनके पिता घर छोड़ कर चले गए और दूसरी शादी कर ली। इसके बाद एमिनेम और उनकी मां “डेमी” नौकरी की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर भटकते रहे। जिसके कारण बचपन में एमिनेम का कोई भी पक्का दोस्त नहीं बन पाया। एमिनेम अपनी मां से, अपने पिता के बारे में पूछा करते थे और अपने पिता को पत्र भी लिखते थे लेकिन उनके पिता उनके सारे पत्र बिना पढ़े डाक द्वारा वापिस उनको भेज देते थे।

फिर एमिनेम Detroit Michigan आकर बस गए। जहां ब्लैक अफ्रीकन अमेरिकन लोग रहते हैं। इनका दाखिला एक स्कूल में हुआ, तो अपने बीच एक White American को देखकर, दूसरे बच्चे एमिनेम को बहुत परेशान करते थे और उन्हें मारा-पीटा करते थे। एक बार अपने से बड़ी उम्र के एक लड़के ने इतना मारा कि उनके दिमाग में काफी चोट आ गई और एमिनेम एक हफ्ते तक वह कोमा में रहे। क्योंकि यह लोग मानते हैं थे कि हिप -हॉप म्यूजिक केवल ब्लैक अमेरिकन के लिए है और एमिनेम हिप- हॉप म्यूजिक व रेप करना सीख चुके थे।

एमिनेम को रैप म्यूजिक में तब आनंद आने लगा था जब उनके अंकल Ronnie ने उन्हें record-breaking sound track reckless दिया। इसे सुनने के बाद एमिनेम बहुत उत्तेजित हो गए। बाद में रॉनी ने एमिनेम को, हिप -हॉप के गुर भी सिखाए।

एमिनेम की जिंदगी में रॉनी एक सकारात्मक व्यक्ति थे। जिसे एमिनेम अपना आदर्श मानते थे। लेकिन 1991 में रॉनी ने आत्महत्या कर ली जिस से एमिनेम को गहरा धक्का लगा। एमिनेम के अपनी मां डेबी से भी झगड़े होते रहते थे। इसी दौरान उन्हें ड्रग्स की आदत भी लग गई।

जब एमिनेम 15 वर्ष के थे, तब हाई स्कूल में उनकी मुलाकात “Kimberly Scott” से हुई, जो उस समय 13 वर्ष की थी। किंबरली और उनकी जुड़वा बहन घर से भागकर एमिनेम के घर पर रहने लगी और एमिनेम को इस दौरान किंबरली से प्यार हुआ और दोनोंं ने एक बेटी को जन्म दिया।

17 साल की उम्र तक आते-आते एमिनेम 9th क्लास में तीन बार फेल हो चुके थे। पढ़ाई में उनकी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उनका केवल इंग्लिश में मन लगता था। उनकी मां ने कहा तुम पढ़ाई तो नहीं करते, कम से कम घर के बिल अदा करने में मेरी मदद करो। एमिनेम ने खुशी -खुशी स्कूल छोड़ दिया और घर खर्च चलाने के लिए उन्होंने कई छोटी-मोटी नौकरी की। लेकिन हिप- हॉप रैप म्यूजिक में उनका इंटरेस्ट बना रहा। Detroit में हिप हॉप शो होते थे। एमिनेम उसमें Rap Competition करने लगे । Rap Music में उन्होंने अपने अच्छी पहचान बना ली थी। लेकिन गरीबी ने उनका साथ अभी भी नहीं छोड़ा था। उन्हें कई Rap Camp ज्वाइन करने का निमंत्रण आने लगा और फिर उन्होंने “FBT Production” ज्वाइन किया और अपनी डेब्यू Album Infinite रिकॉर्ड कर के, लॉन्च भी कर ली। लेकिन यह एल्बम फ्लॉप साबित हुई और एमिनेम को पैसे का बहुत नुकसान हुआ।

अपने परिवार का पेट भरने के लिए एमिनेम ने “Gilbert Lounge” में “Cook” का काम किया। यहां तक की उन्होंने बर्तन तक साफ करने की नौकरी भी की। अपनी बेटी के जन्म के बाद, एमिनेम ने 6 महीनों तक 60 hours per week, एक Model Employ के रूप में काम किया। लेकिन क्रिसमस के पांच दिन पहले, उन्हें नौकरी से बाहर निकाल दिया गया। क्रिसमस के दिन ही उनकी बेटी “हेली” का जन्मदिन था और उनके जन्मदिन के लिए उनकी जेब में सिर्फ $40 थे । अपने एल्बम के फेल हो जाने और नौकरी से निकाले जाने के बाद वो टूट गए और उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी जान बच गई।

1997 में लॉस एंजिल्स में “Rap Olympic” होने वाले थे। यह एक ऐसा कंपटीशन था जिसमें एमिनेम ने हिस्सा लिया और वह फाइनल तक पहुंचे और दूसरे स्थान पर रहे। Rap Olympic Staff ने, एमिनेम के बनाए एल्बम “Slim Saddy EP” की कॉपी, Hip Hap म्यूजिक के मशहूर प्रोड्यूसर “Dr. Dray” को भेजी। जब डॉक्टर ने एमिनेम की CD सुनी तो उन्होंने कहा कि मैंने म्यूजिक कैरियर में पहले ऐसा कुछ नहीं सुना है , उस लड़के को फौरन ढूंढ कर लाओ। उन्होंने एमिनेम को नौकरी पर रख लिया। एमिनेम की एल्बम “The Slim Saddy E P” को फरवरी 1999 में रिलीज कर दिया। यह एल्बम उस समय की मशहूर एल्बम बनी और इसके बाद एमिनेम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

इसके बाद एमिनेम ने बचपन की यादों पर एक गाना Rap किया। जिस मे उन्होंने “बेली” का जिक्र भी किया कि कैसे “बेली” ने उन्हें कोमा तक पहुंचाया। इसके बाद लोग “बेली” को जगह-जगह बुरी नजर से देखने लगे और ताने मारने लगे । इन सब से परेशान होकर बैली ने, एमिनेम पर एक मिलियन डॉलर का मानहानि का केस कर दिया। लेकिन कोर्ट ने केस डिसमिस कर दिया। जिसके बाद बैली की हालत देखने लायक थी। तभी कहते हैं —
success is the best revenge

इसके बाद एमिनेम ने म्यूजिक रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। उनकी एल्बम “Marshall Mather lP” ने एक हफ्ते में, एक लाख 76 हजार कॉपी बेची।

उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बनी है जिसमें एमिनेम ने खुद एक्टिंग भी की है। 2003 में इस मूवी के Theme song, “Lose Yourself” ने “ऑस्कर अवार्ड” भी जीते हैं और “Lose Yourself” ने दो “Grammy Award” भी जीते हैं। जो म्यूजिक का सबसे बड़ा अवार्ड होता है। आज तक यह अवार्ड किसी भी Rapper को नहीं मिला है। हर सिंगर का सपना होता है कि वह “Grammy Award” जीते जो उसके कैरियर में मील का पत्थर साबित हो। एमिनेम ने पूरे 15 “Grammy Awards” जीत कर इतिहास रचा है। उन्होंने यह सफलता ऐसे ही नहीं पाई इसके पीछे उनकी कठिन मेहनत छिपी है। वह अपने Rap song के लिए एक दिन में 20 घंटे काम करते हैं और उनके Song “Rap God” में 1507 शब्द हैं जो सिर्फ 6 मिनट का song है। इस गाने में एमिनेम ने “Guinness books of world record” में अपना नाम दर्ज किया है।

एमिनेम सबसे ज्यादा Hit Album देने वाले “Sole Artist” भी हैं और 21 सदी के “Most selling Album” भी एमिनेम की ही है।

जब एमिनेम के पिता को पता चला कि वह एनिमल के पिता है, तो उन्होंने एमिनेम से मिलने की कोशिश की, लेकिन एमिनेम ने उनसे मिलने से मना कर दिया।

एमिनेम की जिंदगी से यह प्रेरणा मिलती है कि लोगों को माफ करना चाहिए। जब बैली ने एमिनेम पर केस किया तो केस बैली पर उल्टा पड़ गया और कोर्ट ने बेली को अपराधी और एमिनेम को विक्टिम बताया है। लेकिन एमिनेम ने बैली को माफ कर दिया। उन्होंने अपने साथ हुए अत्याचार का बदला सफलता से लिया। हमारे साथ जो भी बुरा या भला हुआ हो, उसे लेकर नहीं बैठना चाहिए और सफलता की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि इससे बड़ा Best Revenge हो ही नहीं सकता, क्योंकि आपकी सफलता और खुशी में, आपका बुरा चाहने वालों की हार है।

 

Click here to read mor in hindi

You may also like:

Sundar Pichai biography in hindi

Faxian’s Biography in hindi