सुशांत सिंह राजपूत जीवनी – Sushant Singh Biography in hindi – सुशांत सिंह राजपूत(SSR) का जन्म बिहार के, पटना शहर में, सन 1986 में हुआ था। उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे। दुर्भाग्यवश 2002 में इनकी माता का स्वर्गवास हो गया था।
इन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। शुरू से ही इन्हें अदाकारी करने का जुनून था। इसी जुनून ने इन्हें कुछ बड़ा करने की प्रेरणा दी। परिणाम स्वरूप इतनी छोटी सी आयु में इतने सफल कलाकार के रूप में उभर कर हम सब के सामने आए।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना में और दिल्ली के “कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से प्राप्त की। तत्पश्चात आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए दिल्ली के “कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग” से इंजीनियर की पढ़ाई शुरू की। सुशांत सिंह राजपूत(SSR) के सपने बदलते रहे। कभी पायलट बनने का और कभी इंजीनियर बनने का सपना देखते थे। वे पूरी तरह से भ्रमित थे। उनका रुझान डांस की तरफ बढ़ने लगा।अपने परिवार की सहमति के बिना ही ,हार ना मानते हुए, उन्होंने “श्यामक देवरी डांस ग्रुप” मे प्रवेश ले लिया। श्यामक इनके डांस से बहुत प्रभावित हुए और इन्हें 51 वे फिल्म फेयर अवार्ड में परफॉर्र्म करने का मौका मिल गया। 2006 में ऐश्वर्या राय के साथ इन्होंने ग्रुप डांस में हिस्सा लिया।
सुशांत को इस में मजा आने लगा। इंजीनियरिंग छोड़कर मुंबई की माया नगरी में आ गए ।यहां उन्होंने एक्टिंग में अपने को काबिल बनाने के लिए “नादिरा बब्बर” के साथ 2 साल तक थिएटर किया। टैलेंट तो सुशांत के अंदर था ही, और यहीं से उनके कैरियर की शुरुआत “किस देश में है मेरा दिल” नामक सीरियल से हुई। लेकिन टीवी शो “पवित्ररिश्ता” इनके कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद वह डांस रियलिटी शो “जरा नच के दिखा 2” झलक दिखला जा 4 में दिखलाई दिए।
इसके उपरांत सुशांत ने फिल्मों का रुख किया ।पहली फिल्म “काय पोचे” मे मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया। उसमें इन्होंने सफल अभिनय किया। फिल्म सफल रही। और उनका फिल्मी सफर परवान चढ गया।
2016 में धोनी की आत्मकथा पर आधारित फिल्म “एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी” उनकी एक बहुचर्चित फिल्म थी ।जिसमें अपने अभिनय से उन्हें काफी सराहना मिली।
सुशांत सिंह ने अपने जीवन काल में 12 प्रसिद्ध फिल्में, दो टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में 14 जून 2020 को अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। सीबीआई द्वारा इस केस पर अपना निर्णय देना अभी शेष है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है।
फिल्म इंडस्ट्री और चाहने वालों के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था। सुशांत सिंह राजपूत तो आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें, फिल्मों के माध्यम से सदा हमारे अंदर जिंदा रहेंगी।
You may also like below:
Nice article
Hi dear
thanks for sharing this premium knownledge free of cost
Thanks
BEST ENTERTAINMENT APPLICATIONS.
Very nice and usefull. Thank you
Woow! Amazing post and content.
Keep it up.
Wow this blog is very nice …
Really nice work and effort.
Keep going.
Hi,
I respect you and I like your website as well. It’s an insightful platform.
I see here nice details
It’s useful to me.
The Stock Analyzer is a best stock analysis tool used to help in an investor’s analysis of certain stocks.Stock screener, stock market analysis.
Thanks for the information
This article is very essential for me. Thank you very much for serving such kind of article.
If you want to read more valuable article please visit http://www.shasthokotha.xyz