//Hrithik Roshan – Indian Actor / ऋतिक रोशन
Hrithik Roshan biography in hindi

Hrithik Roshan – Indian Actor / ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan biography in hindi – ऋतिक रोशन एक ऐसे इंसान, जो बोलने में घबराते थे और डांस करने में असमर्थ थे । आज एक लोकप्रिय भारतीय अभिनेता है और भारत के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेता में से एक है। ऋतिक अपने डांस के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने अपने अभिनय कौशल के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। जिसमें 6 “Filmfare Awards” और 15 “IIFA Awards” शामिल है। उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।

“हुनर” एक ऐसा बेशकीमती गहना जिसे पैसों से खरीद पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन अगर कठिन परिश्रम से इसे हासिल करने की कोशिश करें तो कामयाबी पाई जा सकती है। बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया में “हुनर” की हुकूमत देखने को मिलती है। कुछ ऐसे स्टार किड्स इंडस्ट्री में आए जिनके बेहतरीन अदाकारी को देखकर लोगों ने उन्हें सुपरस्टार का दर्जा दे दिया। ऐसे ही सुपरहिट कलाकारों में से एक नाम “ऋतिक रोशन” का आता है । जिनकी लोकप्रियता केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी इनकी एक्टिंग और डांसिंग को पसंद किया जाता है। अपनी जिंदगी में कई सारे परेशानियों का सामना करने के बाद ऋतिक रोशन एक सफल अभिनेता बनने में कामयाब रहे।

“ऋतिक राकेश नागरथ” ( Hrithik Rakesh Nagrath) उर्फ “डुग्गू ” का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई के एक पंजाबी परिवार में “हुआ। उनके पिता का नाम “राकेश रोशन” है जो कि एक जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर और एक पूर्व अभिनेता भी हैं। उनकी मां का नाम “पिंकी रोशन” है। इनकी एक बहन का नाम “सुनयना” है। इसके अलावा उनके दादा और नाना भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। उनके दादा “रोशन लाल नागरथ” एक महान संगीतकार थे। उन के नाना “जय ओम प्रकाश” एक डायरेक्टर थे।

“जय ओम प्रकाश” यानी कि रितिक रोशन के नाना ऋतिक को बहुत ही भाग्यशाली मानते थे। जिसकी वजह से वह अपनी हर एक फिल्म में रितिक रोशन का बहुत छोटा ही सही लेकिन एक सीन जरूरी शूट करवा लिया करते थे। इस तरह से हृतिक रोशन पहली बार छह साल की उम्र में अपने नाना की फिल्म “आशा” में बतौर बाल कलाकार सामने आए I यहां पर शूट करते समय हृतिक को पता भी नहीं चला था क्योंकि उनके नाना ने उनके डांस करते समय ही उनका वीडियो बनवा लिया था और इस फिल्म के लिए ऋतिक को ₹100 मेहनताना भी दिया गया था । फिर आगे चलकर 12 साल की उम्र में ऋतिक को अपने नाना की फिल्म “भगवान दादा” में डायलॉग बोलने का मौका मिला था।

ऋतिक के दाएं हाथ में 6 उंगलियां होने की वजह से उनके साथ के बच्चे उन्हें चिढ़ाते रहते थे। छोटी उम्र में ही उनके सामने बोलते समय हकलाने की भी परेशानी आई। और इन परेशानी की वजह से वह बच्चों के साथ अच्छे से घुल मिल नहीं पाया करते थे और इसीलिए ऋतिक रोशन स्कूल जाने में आनाकानी करते। हालांकि “स्पीच थेरेपी” की मदद से ऋतिक रोशन को हकलाने वाली समस्या से छुटकारा मिल गया और नानाजी की फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के दौरान, ऋतिक ने एक सफल एक्टर बनने का सपना देख लिया था। लेकिन दूसरी और उनके पिता चाहते थे कि वह सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

ऋतिक रोशन की शुरुआती पढ़ाई “Bombay Scottish School” मुंबई से हुई । 20 साल की उम्र में एक बार फिर से ऋतिक के सामने एक और बड़ी परेशानी तब आई, जब उन्हे “स्कोलियोसिस” (Scoliosis) नाम की एक गंभीर बीमारी ने घेर लिया। इस बीमारी की वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी में परेशानी आ गई थी। डॉक्टर ने भी उन्हें स्टंट और डांस न करने की सलाह दी। लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने इस शौक को नजरअंदाज नहीं कर सके। फिर आगे चलकर उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई “Sydenham Collage of Commerce and Economics” से की। स्कूल कॉलेज की पढ़ाई पूरी के बाद ऋतिक मास्टर्स की डिग्री के लिए USA चले गए। पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला किया। और शुरुआती कुछ साल बाद अपने पिता के साथ एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहे।

ऋतिक ने 1987 के फिल्म खुदगर्ज, 1993 में अंकल, 1995 में करण अर्जुन और 1997 की कोयला जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। और यहां पर काम करने के दौरान उन्होंने एक्टिंग को काफी नजदीक से जान लिया था। इस दौरान उन्होंने “किशोर नामित कपूर” से एक्टिंग की क्लास भी ली। साल 2000 में रितिक रोशन ने पहली बार अपने फिल्म करियर की शुरुआत “कहो ना प्यार है” फिल्म से की। भले ही फिल्म में ऋतिक के पिता ही डायरेक्टर थे, लेकिन ऋतिक रोशन को यह काम इतनी आसानी से नहीं मिला था । राकेश रोशन इस फिल्म में शाहरुख खान को लेना चाहते थे लेकिन शाहरुख को इस फिल्म की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई और फिर उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। तब राकेश रोशन ने इसी फिल्म में ही ऋतिक रोशन को आजमाने की सोची। ऋतिक रोशन अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन डांस और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में छा गए और इस फिल्म के लिए उन्हें “Filmfare Awards”, “IIFA Awards”, “Zee Cine Awards”, “Best Male Bebut”, “Best Actor Awards” से भी नवाजा गया। फिर अपनी पहले ही सफल फिल्म के बाद से ऋतिक ने फिजा, मिशन काश्मीर, कभी खुशी कभी गम, कोई मिल गया, कृष, जोधा अकबर, धूम, गुजारिश, अग्नीपथ, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और काबिल जैसे कई सारी फिल्मों में काम किया।

पहले फिल्म की सफलता के बाद रितिक रोशन ने 20 दिसंबर 2000 को “सुजान खान” से शादी कर ली और फिर सुजान से ऋतिक को दो बेटे भी हुए थे। रितिक और सुजैन अब साथ नहीं है और दोनों ने आपसी सहमति से 2014 मे तलाक ले लिया। ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन डांस की वजह से पूरे बॉलीवुड में पहचाने जाते हैं और इसी हुनर को देखते हुए उन्हें 2011 में “Just Dance” के रियलिटी शो में जज के तौर पर बुलाया गया। इस तरह से उन्होंने अपना Television Debut किया। इस शो से ऋतिक छोटे पर्दे की सबसे महंगे एक्टर बनकर सामने आए। ऋतिक रोशन ने अपना एक क्लॉथिंग ब्रांड (Clothing Brand) भी शुरू किया जिसका नाम “HRX” है। भले ही ऋतिक एक जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के लड़के हैं, लेकिन उन्होंने सफलता अपनी खुद की मेहनत और संघर्ष के दम पर पाई है ।