//Naveen Kumar Gowda (Yash) – Indian Film Actor / नवीन कुमार गौड़ा ( यश )
Yash Biography in hindi

Naveen Kumar Gowda (Yash) – Indian Film Actor / नवीन कुमार गौड़ा ( यश )

Yash Biography in hindi – नवीन कुमार गौड़ा एक ऐसे कन्नड़ एक्टर और सिंगर है जिन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग और मेहनत के दम पर लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

कन्नड़ सिनेमा के सबसे मशहूर एक्टर “नवीन कुमार गौड़ा” को ज्यादा लोग उनके “स्टेज नेम” “यश” के नाम से जानते हैं। जिन्होंने “KGF CHAPTER 1” जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी में “रॉकी” का किरदार निभाया है। “केजीएफ चैप्टर वन” न केवल कन्नड़ सिनेमा के सबसे हाई बजट वाली फिल्म थी बल्कि यह फिल्म रिलीज होने के बाद से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इस फिल्म के बनने के बाद शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो कि एक्टर यश को नहीं जानता होगा क्योंकि इस मूवी ने ना केवल कन्नड़ सिनेमा बल्कि पूरे भारत देश में ही लोगों का दिल जीता था।

यश का जन्म भारत के कर्नाटका राज्य में 8 जनवरी 1986 को हुआ। उनके पिता का नाम “अरुण कुमार” का जीवन की मां का नाम “पुष्पा” है। इसके अलावा उनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम “नंदिनी” है। उसके पिता BMTC यानी की बैंगलोर “मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन” में एक ड्राइवर के तौर पर काम करते थे। जब यश स्टार बन गए उसके बाद भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा था। यश का पढ़ाई लिखाई में कुछ खास ध्यान नहीं था। वह बचपन से ही एक्टिंग के दीवाने थे और इसी वजह से स्कूल के ड्रामा कंपटीशन में वह हमेशा ही भाग लिया करते थे। बचपन से ही लोग उनकी तारीफ किया करते थे। एक्टिंग के पीछे उनकी दीवानगी कुछ ऐसी हो गई थी कि दसवीं क्लास की पढ़ाई के बाद यश ने अपने पिता से पढ़ाई छोड़ने तक की बात कह दी। उनके पिता ने यश को पढ़ाई के महत्व को समझाया और कहा कि अगर तुम्हें एक्टिंग करनी है तो वही करना लेकिन पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लो। फिर अपने पिता के बात को मानते हुए यश ने “महाजना एजुकेशन सोसाइटी” से “डी यूनिवर्सिटी कोर्स” पूरा कर लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद यश ने अपने अभिनय को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए “BENKA NATAK MANDALI” ज्वाइन कर लिया और फिर यश की शानदार एक्टिंग को देखते हुए उन्हें टीवी धारावाहिक में काम करने का मौका मिल गया। यश का पहला टीवी सीरियल “NANADA GOKULA” था। और फिर एक बार टीवी सीरियल्स में आने के बाद से उन्होंने कुछ और भी टीवी सीरियल्स मे काम किया। लेकिन यश सिर्फ टेलीविजन तक सीमित नहीं रहना चाहते थे और उन्हें फिल्मों में काम करने का कोई मौका नहीं मिल पा रहा था।

काफी समय बीतने के बाद 2007 की फिल्म “जमवाड़ा हुडुगी” (JAMBADA HUDUGI) में यश को एक छोटा सा किरदार निभाने का मौका मिल गया और यही छोटा सा किरदार यश की जिंदगी में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। यश के जमवाड़ा हुडुगी में किए गए किरदार की वजह से उन्हें और भी फिल्मों में काम करने के लिए ऑफर आने लगे।

2008 में आई फिल्म “मुंदीना मंसू” में यश ने सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर लाजवाब काम किया और इस फिल्म के लिए उन्हें “फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर” से भी सम्मानित किया गया। यश एक लीड एक्टर के तौर पर काम करने के लिए पूरी तरह से सक्षम थे। फिर उन्होंने “ROCKY KALLARA SANTHE” और “GOKULA” जैसे कई सारी और फिल्मों में काम किया।

2013 में “GOOGLY” फिल्म ने उन को लोगों में और मशहूर बना दिया। यह फिल्म कन्नड़ सिनेमा में उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। कमाई के लिहाज से यह फिल्म उस साल की फिल्मों में सबसे ऊपर थी। उसके बाद 2014 में “मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी” फिल्म रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल दिखाया कि यश कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार बन गए और अब वह (Highest paid Actor) यानी कि फिल्मों में करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले अभिनेता बन गए ।

यश आगे बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम करते रहे लेकिन 2018 में रिलीज हुई फिल्म “KGF CHAPTER 1” के बाद यश के चाहने वाले न केवल कन्नड़ सिनेमा तक सीमित रहे बल्कि पूरे भारत में उनके चाहने वाले हो गए। कन्नड़ सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म लोगों को ऐसी पसंद आई कि कन्नड़ सिनेमा में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पहले नंबर पर आ गई थी।

केजीएफ चैप्टर वन को देखने के बाद “केजीएफ चैप्टर 2” को देखने की भी चाहा पूरे भारत में है। यश ने “राधिका पंडित” नाम की एक एक्ट्रेस से 12 अगस्त 2016 को सगाई की और फिर 9 दिसंबर 2016 को वह दोनों शादी के बंधन में बंध गए। उनके दो बच्चे भी हैं। जिनमें लड़के का नाम “आयुष” और लड़की का नाम “आईरा” है। भारतीय सिनेमा में यश के बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें दादासाहेब फाल्के अवार्ड की तरह ही, कई सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।

यश के लिए एक बस ड्राइवर के बेटे से, स्टार तक पहुंचने का यह सफर इतना आसान नहीं था। लेकिन यश ने अपने कठिन मेहनत करते हुए, अपने पैशन को फॉलो किया और खुद की मेहनत से वह इस मुकाम तक पहुंचे और उन्होंने वह कर दिखाया जिसके बारे में बहुत सारे लोग सोच भी नहीं सकते।

You may also like:

Samantha Akkineni biography in hindi

Rajinikanth biography in hindi

Johnny Lever biography in hindi

Boman Irani biography in hindi